नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है, दिल्ली विधानसभा की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट 65.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शिखा रॉय को प्रत्याशी घोषित किया हुआ है जबकि आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज को मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी ने सुखबीर सिंह पंवर पर दांव खेला है।
2015 के विधानसभा चुनाव में ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से 8 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में ग्रेटर कैलाश सीट पर कुल 66.69 प्रतिशत मतदान हुआ था और 107594 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में ग्रेटर कैलाश सीट पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने चुनाव जीता था, उन्हें 57589 वोट मिले थे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार को हराया था जिन्हें 43006 वोट पड़े थे।