नई दिल्ली। भाजपा नेता कपिल मिश्रा और नीलकांत बक्शी ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं ने इसके FIR में NRC पर झूठी अफवाह फैलाने के अलावा सुप्रीम कोर्ट के तय दिशा निर्देशों पर झूठ बोलने तथा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और ओडिशा के नागरिकों की तुलना घुसपैठियों से करने का भी आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है ''बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके साथी विधायक द्वारा एनआरसी के बारे में मीडिया में जानबूझकर इस प्रकार की अफवाह फैलाने की कोशिश की गई जिसमें न केवल एनआरसी के बारे में सामान्य जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो बल्कि साथ ही शहर में कानून व व्यवस्था की भी समस्या खड़ी होने की संभावना हो।''
शिकायत में कहा गया ''मुख्यमंत्री ने जानबूझकर कहा कि दिल्ली में एनआरसी लागू होने की स्थिति में यूपी, बिहार, राजस्थान व ओडिसा के लोगों को दिल्ली से बाहर निकाल दिया जाएगा, ऐसा न केवल बयान दिया गया बल्कि सोशल मीडिया में आम आदमी पार्टी द्वारा इस प्रकार का प्रचार व प्रसार किया गया।''
शिकायत में यह भी कहा गया ''यह भी संभव है कि दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने और किसी तरह सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार का घुसपैठियों की पहचान करने का जो दिशा निर्देश है उसके रास्ते में रोड़े अटकाने की सोची समझी साजिश है।''
बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जब दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर एनआरसी लागू होता है तो सबसे पहले मनोज तिवारी बाहर होंगे। मनोज तिवारी दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान की आलोचना की थी।