Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. दिल्ली में फ्री-बिजली पानी नहीं बंद करेगी BJP, मोहल्ला क्लीनिक हैं ढाबे जैसे: BJP नेता विजय गोयल

दिल्ली में फ्री-बिजली पानी नहीं बंद करेगी BJP, मोहल्ला क्लीनिक हैं ढाबे जैसे: BJP नेता विजय गोयल

इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच पर विजय गोयल ने यह भी कहा कि दिल्ली में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो मौजूदा केजरीवाल सरकार जो फ्री बिजली और फ्री पानी दे रही है उसे बंद नहीं किया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 30, 2020 15:06 IST
Fee electricity and free water will not by stopped in Delhi if BJP come to Power says Vijay Goel
Image Source : INDIA TV Fee electricity and free water will not by stopped in Delhi if BJP come to Power says Vijay Goel

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के उन तमाम दावों पर सवाल उठाए हैं जिनके सहारे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल विधानसभा में जनता से वोट मांग रहे हैं। इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच पर विजय गोयल ने यह भी कहा कि दिल्ली में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो मौजूदा केजरीवाल सरकार जो फ्री बिजली और फ्री पानी दे रही है उसे बंद नहीं किया जाएगा। विजय गोयल ने दिल्ली सरकार के हर विकास मॉडल पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी ने 5 साल में एक भी वायदा पूरा नहीं किया, इसलिए लोग अब बदलाव चाहते हैं और बदलाव के लिए लोग देखते हैं कि मोदी जी ने पूरे देश में बदलाव कर दिया और अब दिल्ली में करेंगे, इसलिए दिल्ली में  भाजपा सरकार बनेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी कौन लेगा?

इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच पर विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘10 गारंटी’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल की गारंटी कौन लेगा? विजय गोयल ने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि इनकी गारंटी कौन देगा, ये कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे, तीनी चीज इन्होंने ले ली। इन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस से समर्थन नहीं लूंगा और दूंगा लेकिन इन्होंने समर्थन लिया। 4 साल 9 महीने तक कहते रहे कि मोदी जी काम नहीं करने दे रहे, मोदी जी की आलोचना करते रहे और यहां तक कह दिया कि मोदी जी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं और अब कह रहे हैं कि 3 महीने में काम कर दिया।’’

सरकारी स्कूलों में विधायक क्यों अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते?

विजय गोयल ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक कमरे में 2-2 क्लास चल रही हैं, बच्चे बरामदे के अंदर बैठे हुए हैं, खेलने की, पीने की, खाने की कोई सुविधा ही नहीं है।’’ विजय गोयल ने यह भी कहा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चे फेल हो रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नौवीं क्लास में डेड़ लाख बच्चे पास हुए और फेल हुए 75 हजार,  10वीं में भी फेल हुए, 4 लाख बच्चे फेल होने की वजह से स्कूल छोड़ गए क्योंकि उनको फेल होने के बाद दोबारा दाखिला नहीं मिला।’’ विजय गोयल ने कहा ‘‘इतनी ही अगर शिक्षा अच्छी होती तो गरीब मां बाप के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में दाखिला क्यों ले रहे हैं इनके स्कूलों में दाखिला क्यों नहीं ले रहे, बिल्डिंगों को छोड़ दी जिए जो परिणाम आ रहे हैं वे आरटीआई से पता चल जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘एक भी विधायक का एक भी बच्चा सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ रहा, सभी विधायकों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में  पढ़ रहे हैं, इसी से पता चल जाता है कि उनका एजुकेशन मॉडल है क्या?’’

‘इक्का दुक्का स्कूलों मे बना है स्विंमिंग पूल’

विजय गोयल ने दिल्ली सरकार के उस दावे पर भी सवाल उठाए जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल बने हैं, उन्होंने कहा, ‘‘एक स्कूल में एक स्विमिंग पूल बनाने से सारे स्कूलों में थोड़ी हो गया, एक में लाइब्रेरी बनाने से सारे स्कूलों में लाइब्रेरी नहीं बन गई।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा की झुग्गियों के लोग कह रहे हैं कि नौवीं क्लास में आधे झुग्गियों के बच्चे फेल हुए पड़े हैं।

‘गरीब के लिए मोहल्ला क्लीनिक और खुद जाते हैं प्राइवेट अस्पताल’

विजय गोयल ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल पर भी सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली सरकार विदेशों से लोगों को लाते हैं और अपने मोहल्ला क्लीनिक दिखाते हैं, उन्होंने कहा कि मैं अगर अपना ड्राइंग रूम में किसी को लेकर आऊं और दिखाऊं कि कैसा है मेरा ड्राइंग रूम वो तो यही कहेगा कि अच्छा है। विजय गोलय ने कहा कि विदेशी लोग कहते हैं कि भारत जैसे देश की राजधानी का हाल ये है कि इलाज के लिए अस्पताल नहीं हैं और सड़कों के ऊपर ढाबे लगाकर उसमें इलाज कर रहे हैं। गरीब आदमी को तो उस ढाबे से दवाई लेकर आ और खुद बड़े अस्पताल से अपने लिए दवाई लेकर आते हैं।

‘केजरीवाल ने स्लम गेम के लिए स्टेडियम देने से किया था मना’

विजय गोयल ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच पर कहा, ‘‘मैं खेल मंत्री रहते हुए दिल्ली की झुग्गी झोंपड़ी वालों के लिए स्लम गेम करवाना चाहता था, लेकिन केजरीवाल जी ने अपने स्टेडियम देने से सिर्फ इसलिए मान कर दिया कि क्या मैं पागल हूं जो इनकी मैं वाहवाही करवाऊंगा।’’

‘फ्री बिजली के साथ फ्री पॉल्यूशन’

विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक फ्री में बिजली देने के साथ फ्री पॉल्यूशन और गंदा पानी भी दे रही है, उन्होंने कहा कि 200 यूनिट बिजली से अगर दिल्ली वाले 200 रुपए बचा भी लेंगे तो अस्पताल में उन्हें 2000 रुपए देने पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कचरा साफ करने का काम, सड़कें बनाने का काम, पार्किंग देखने का काम सब काम मुख्यंमंत्री के हैं, वे केवल दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री नहीं हैं, एमसीडी, डीडीए, केंद्र सरकार, एनडीएमसी, कैंट के साथ कोऑर्डिनेशन करने का काम उनका है, एमसीडी का 20 हजार करोड़ रुपए उन्हें देना है।’’

‘बीजेपी सरकार बनी तो बंद नहीं होगा फ्री बिजली-पानी‘

विजय गोयल ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम में कहा है कि उनकी पार्टी की तरफ से यह कभी नहीं कहा गया है कि दिल्ली में अगर भाजपा सरकार बनती है तो फ्री बिजली और फ्री पानी बंद कर दिया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आई तो फ्री बिजली पानी बंद नहीं होगा, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बनी तो बिजली और भी सस्ती होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement