नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा अब दिल्ली चुनाव 2020 में प्रचार नहीं कर पाएंगे। दरअसल, चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की यह रोक आज शाम छह बजे से शुरू हुई है, जो कल (गुरुवार) की शाम छह बजे तक जारी रहेगी। लेकिन, तब तक सभी के चुनाव प्रचार पर रोक लग चुकी होगी क्योंकि किसी भी चुनाव में मतदान से 48-24 घंटे पहले प्रचार को रोक दिया जाता है।
बता दें कि इससे पहले 30 जनवरी को चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर 4 दिन का प्रतिबंध लगाया था। प्रवेश वर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में नियमों के विरुद्ध बयानबाजी करने का दोषी पाया गया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनपर प्रचार करने से प्रतिबंध लगाया था। अब चुनाव आयोग ने एक चैनल पर अरविंग केदरीवाल के खिलाफ गलत बयानबाजी के लिए वर्मा पर बैन लगाया है।