नई दिल्ली: चुनाव अधिकारियों ने हरि नगर से भाजपा उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके चुनाव प्रचार वीडियो गीत के लिए नोटिस जारी किया है और पूछा है कि इस खर्च को उनके चुनावी खर्च में क्यों नहीं शामिल किया जाए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह नोटिस शुक्रवार को हरि नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी ने जारी किया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पश्चिमी दिल्ली जिले की मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) ने बग्गा के चुनाव प्रचार वीडियो गीत ‘बग्गा बग्गा हर जगह’ में पेड न्यूज का संदेह जताते हुए एक ईमेल किया था जिसके बाद उन्हें यह नोटिस भेजा गया।’’
नोटिस में यह पूछा गया है कि गीत पर हुए खर्च को उनके चुनावी खर्च में क्यों नहीं जोड़ा जाना चाहिए। नोटिस के अनुसार बग्गा को 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर ‘‘एमसीएम का फैसला आखिरी होगा’’।