Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन

कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन

मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगा दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 25, 2020 16:20 IST
Kapil Mishra
Image Source : ANI Kapil Mishra

नई दिल्ली: मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगा दिया है। कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने विवादित बयान के चलते यह बैन लगाया है। यानी 27 जनवरी तक कपिल मिश्रा चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था। 

अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार हैं। एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्र ने दावा किया, ‘‘आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’’

उन्होने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं।’ भाजपा नेता ने ट्वीट में आरोप लगाया कि शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का ‘‘कानून नहीं माना जा रहा है’’ और ‘‘पाकिस्तानी दंगाइयों’’ का दिल्ली की सड़कों पर ‘‘कब्जा’’ है।

भाजपा उम्मीदवार ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया, ‘‘ आठ फरवरी के चुनाव में भाजपा दिल्ली में जीत रही है, डंके की चोट पर और 11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक घुँघरू सेठ (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल) का इस्तीफा हो जाएगा । उन्होंने कहा, ‘‘जमीन पर हूँ, भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की मजबूती देखने के बाद लिख रहा हूँ । कोई पेड सर्वे, महंगे विज्ञापन, बिके हुए इंटरव्यू केजरीवाल को नहीं बचा सकते।’’

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता को केजरीवाल ने 2017 में मंत्री पद से हटा दिया था । पिछले साल मिश्रा दल बदल कानून के तहत वह अयोग्य करार दिये गए। विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्र का मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साथ है। (इनपुट-भाषा)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement