नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने भी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों गज़ब कर दिया आप लोगों ने, आई लव यू। ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया। दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है 'काम की राजनीति'
उन्होंने आगे कहा, "आज मंगलवार है। हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है। हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद। हम सब दिल्ली वासी प्रभु से यही कामना करते हैं कि आने वाले पांच साल में भी हमें ऐसे ही दिशा दिखाता रहे। हनुमान जी हमें शक्ति दें कि जैसे पिछले पांच साल हमने दिल्ली वासियों की सेवा की अगले पांच साल भी हम सब दिल्ली परिवार के दो करोड़ लोग मिलकर अपनी दिल्ली को एक अच्छा और सुंदर शहर बना सके। मैं सभी दिल्ली वासियों और सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूं।"
चुनाव में मिली जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि सच की जीत हुई है, दिल्ली की जनता ने सच को जीता दिया। मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए, सब पार्टियों को इससे सीख लेनी चाहिए।