Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान के दिन भी हनुमान को लेकर AAP और बीजेपी में भिड़ंत

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान के दिन भी हनुमान को लेकर AAP और बीजेपी में भिड़ंत

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना कहा कि केजरीवाल ने जिस हाथ से जूते उतारे, उसी हाथ से माला लेकर गए थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 08, 2020 12:59 IST
Arvind Kejriwal, Manoj Tiwari, Sanjay Singh, Delhi election, Delhi election Live
दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान के दिन भी हनुमान को लेकर AAP और बीजेपी में भिड़ंत | PTI File

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर 12:30 बजे तक दिल्ली के लगभग 17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। दिल्ली में जहां एक तरफ वोटिंग चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता हनुमान को लेकर एक-दूसरे से भिड़ रहे थे। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP नेता संजय सिंह ने जमकर बयानबाजी की।

मनोज तिवारी ने पूछा, मंदिर को अशुद्ध करने गए थे क्या?

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना कहा कि केजरीवाल ने जिस हाथ से जूते उतारे, उसी हाथ से माला लेकर गए थे। उन्होंने कहा, 'वह पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतार के, उसी हाथ से माला लेकर गए। क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं।'


केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बीजेपी पर पलटवार किया। केजरीवाल ने ट्वीटर कर कहा, 'जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया। आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, बीजेपी वालों को भी। सबका भला हो।'

संजय सिंह ने कहा, श्रीराम भी बीजेपी को नहीं बचा सकते
तिवारी के कमेंट पर आप नेता संजय सिंह ने हमला बोला उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है बीजेपी? इससे गिरा हुआ और घटिया बयान हो नहीं सकता। अभी भी आप उस युग में हैं जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था। श्री राम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement