Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. चुनाव आयोग ने Twitter से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के 'भारत बनाम पाकिस्तान' ट्वीट को हटाने के लिए कहा

चुनाव आयोग ने Twitter से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के 'भारत बनाम पाकिस्तान' ट्वीट को हटाने के लिए कहा

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग से झटका लगा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 24, 2020 14:46 IST
Kapil Mishra India Vs Pakistan, Kapil Mishra Shaheen Bagh, kapil mishra pakistan
DelhiElections: EC asks Twitter to remove Kapil Mishra’s ‘India v Pakistan’ tweet | PTI File

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग से झटका लगा है। आयोग ने सोशल मीडिया साइट Twitter से मिश्रा के उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा है जिसमें उन्होंने दिल्ली चुनाव को ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ करार दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा के 22 जनवरी को भारतv/s पाकिस्तान वाले ट्वीट को हटाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने ट्विटर से ट्वीट को हटाने के लिए कहा है।

मिश्रा बोले- सच बोला है, बयान से पीछे नहीं हटूंगा

वहीं, चुनाव आयोग के नोटिस के बावजूद कपिल मिश्रा अपने बयानों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे चुनाव आयोग से नोटिस मिला है। मैं जवाब दूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत बोला है। सच बोलना इस देश में कोई जुर्म नहीं है। मैंने सच बोला। अपने बयान पर अडिग हूं।' शाहीन बाग की मिनी पाकिस्तान से तुलना वाले बयान उन्होंने सफाई दी कि सड़क पर कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा, ‘लोगों को स्कूल, ऑफिस, हॉस्पिटल नहीं जाने दिया जा रहा। जिस बेशर्मी के साथ मनीष सिसोदिया उस प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं मैं मानता हूं कि यह राजनीति से प्रेरित है।’

चुनाव आयोग के नोटिस का कपिल मिश्रा ने दिया जवाब


‘8 फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा’
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर बरसते हुए कपिल मिश्र ने गुरूवार को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसा करार दिया था। अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्र दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्र ने दावा किया था, ‘8 फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’

‘दिल्ली में छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाए जा रहे हैं’
कपिल ने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं।’ बीजेपी नेता ने ट्वीट में आरोप लगाया कि शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का ‘कानून नहीं माना जा रहा है’ और ‘पाकिस्तानी दंगाइयों’ का दिल्ली की सड़कों पर ‘कब्जा’’ है। बीजेपी उम्मीदवार ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया था, ‘8 फरवरी के चुनाव में बीजेपी दिल्ली में जीत रही है, डंके की चोट पर और 11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक घुंघरू सेठ का इस्तीफा हो जाएगा।’

AAP के अखिलेश से है बीजेपी के कपिल का मुकाबला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए मिश्रा ने कहा था,‘जमीन पर हूं, बीजेपी संगठन और कार्यकर्ताओं की मजबूती देखने के बाद लिख रहा हूं। कोई पेड सर्वे, महंगे विज्ञापन, बिके हुए इंटरव्यू केजरीवाल को नहीं बचा सकते।’ आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता को केजरीवाल ने 2017 में मंत्री पद से हटा दिया था। पिछले साल मिश्र दल-बदल कानून के तहत वह अयोग्य करार दिए गए। विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्र का मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साथ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement