Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. दिल्ली फैसला करेगी कि मैं आतंकवादी हूं या बेटा: केजरीवाल

दिल्ली फैसला करेगी कि मैं आतंकवादी हूं या बेटा: केजरीवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'आतंकवादी' पुकारे जाने के अगले दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख ने यह फैसला दिल्ली के लोगों पर छोड़ दिया कि वे उन्हें 'अपना बेटा मानते हैं या आतंकवादी'।

Reported by: IANS
Published : January 30, 2020 15:19 IST
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवेश वर्मा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'आतंकवादी' पुकारे जाने के अगले दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख ने यह फैसला दिल्ली के लोगों पर छोड़ दिया कि वे उन्हें 'अपना बेटा मानते हैं या आतंकवादी'।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए राजस्व सेवा अधिकारी की अपनी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने कहा, 'क्या कोई आतंकवादी ऐसा करता है?' केजरीवाल ने कहा, "भाजपा मुझे आतंकवादी बुला रही है। मैंने जीवनभर लोगों के लिए संघर्ष किया, हर रोज मैं जनता व राष्ट्र के लिए काम करने की कोशिश करता हूं। मैंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है। क्या यह मुझे आतंकवादी बनाता है?"

उन्होंने कहा कि उन्होंने 'कई मुश्किलों का सामना किया है क्योंकि मैंने कई हाई प्रोफाइल लोगों को एक्सपोज किया है। मधुमेह होने के बावजूद मैं अपने जीवन को जोखिम में डालकर दो बार अनशन पर बैठा।' मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोग फैसला करेंगे कि 'मैं आतंकवादी हूं या नहीं।'

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए आठ फरवरी को चुनाव होना है। मतगणना 11 फरवरी को होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement