नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सियासी पारा बढ़ चुका है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह राजधानी में अपनी पार्टी के पक्ष में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए रोड शो निकालेंगे।
अमित शाह ने कार्यकर्ता के घर किया भोजन
दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद गृह मंत्री अमित शाह का एक अलग अंदाज ही दिखा। दिल्ली में शुक्रवार को तीन चुनावी सभाओं को संबोधित कर अमित शाह देर शाम पहुंचे यमुना विहार। यमुना विहार में अपनी अंतिम नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह भाजपा के सामान्य कार्यकता के घर भोजन करने पहुंच गए। उनके साथ दिल्ली भाजपा प्रेसिडेंट मनोज तिवारी भी थे।
केजरीवाल ने शाह पर किया पलटवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने सिर्फ वाईफाई ही नहीं, बल्कि दिल्ली में बैटरी चार्जिग भी फ्री कर दी है, क्योंकि उनकी सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
केजरीवाल ने शाह के उस बयान पर टिप्पणी की, जो उन्होंने गुरुवार को एक प्रचार रैली के दौरान की थी। शाह ने कहा था कि केजरीवाल ने शहर में मुफ्त वाईफाई का वादा किया था, लेकिन वह रास्तेभर वाईफाई ढूंढ़ते आए जिससे 'मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई, मगर कोई वाईफाई नहीं मिला।'
केजरीवाल ने शाह के इस बयान पर कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि न केवल मुफ्त वाईफाई, बल्कि मुफ्त बैटरी चार्जिंग भी उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, "दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है।"
चुनावों में 668 उम्मीदवार मैदान मेंदिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब 668 उम्मीदवार मैदान में हैं और शुक्रवार को लगभग 30 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। दिल्ली चुनाव के लिए लगभग 700 उम्मीदवारों के नामांकन बृहस्पतिवार को जांच के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा मान्य पाए गए। निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार को लगभग 30 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।"
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 800 से अधिक नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी थी और शुक्रवार तक इसे वापस लिया जा सकता था। मतदान आठ फरवरी को होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 1.46 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
इनपुट- ians/भाषा