Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. Delhi Elections: दिल्ली में सिर्फ 44% उम्मीदवार ग्रेजुएट, 16 उम्मीदवार निरक्षर

Delhi Elections: दिल्ली में सिर्फ 44% उम्मीदवार ग्रेजुएट, 16 उम्मीदवार निरक्षर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन इनमें से कुल 298 (44 प्रतिशत) लोगों ने ही स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। जबकि 16 ऐसे हैं, जो निरक्षर हैं।

Reported by: IANS
Published on: February 01, 2020 17:17 IST
Delhi Elections 2020- India TV Hindi
Delhi Elections 2020

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन इनमें से कुल 298 (44 प्रतिशत) लोगों ने ही स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। जबकि 16 ऐसे हैं, जो निरक्षर हैं। दिल्ली इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 340 (51 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने कक्षा 5 से 12 के रूप में अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित की है, जबकि 12 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और छह उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में 'साक्षर' लिखा है।

एडीआर ने कहा, "16 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो निरक्षर हैं और 11 ऐसे हैं, जिनके पास डॉक्टरेट की डिग्री है।" इसमें यह भी बताया गया कि 672 उम्मीदवारों में से 441 (66 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच बताई है। जबकि 212 (32 प्रतिशत) उम्मीदवार ने अपनी उम्र 51 से 70 साल के बीच घोषित की है।

एडीआर ने कहा, "11 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपनी उम्र 71 से 80 साल के बीच घोषित की है। आठ ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिन्होंने अपनी उम्र नहीं बताई है।" रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2015 के चुनाव के मुकाबले इस बार 13 अधिक महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं। आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव में 11.8 प्रतिशत महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं।

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया, "79 महिला उम्मीदवार इस वर्ष दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। वर्ष 2015 में 673 उम्मीदवारों में से 66 महिलाएं थीं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement