Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. AAP के पांचों मुस्लिम उम्मीदवार जीते, कांग्रेस तीसरे नंबर पर, अमानतुल्लाह ने बनाया रिकॉर्ड

AAP के पांचों मुस्लिम उम्मीदवार जीते, कांग्रेस तीसरे नंबर पर, अमानतुल्लाह ने बनाया रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली में एकबार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली चुनाव में पार्टी द्वारा उतारे गए पांचों मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 11, 2020 17:33 IST
AAP
Image Source : PTI Repesentational Image

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एकबार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस वक्त आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि उसके 34 उम्मीदवार अभी बढ़त बनाए हुए हैं। आम आदमी पार्टी का जादू दिल्ली में सभी वर्गों के सिर चढ़कर बोला।  पार्टी के पांचो मुस्लिम उम्मीदवार इसबार चुनाव जीतकर विधानसभा पुहंचने में कामयाब रहे। AAP ने मटिया महल, सीलमपुर, ओखला, बल्लीमारान और मुस्तफाबाद से मुस्लिम समाज के प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था। कांग्रेस ने भी इन पांचों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। 

आइए नजर डालते हैं इन पांचों सीटों के चुनाव परिणाम पर

विधानसभा AAP प्रत्याशी (वोट) BJP प्रत्याशी (वोट) कांग्रेस प्रत्याशी (वोट) विजेता
सीलमपुर अब्दुल रहमान- 72,694 कौशल मिश्रा- 35,774 मतीन अहमद- 20,247 अब्दुल रहमान
मुस्तफाबाद हाजी यूनूस- 98681 जगदीश प्रसाद- 77845 अली मेहंदी- 5355 हाजी यूनूस
ओखला अमानतुल्लाह खान- 1,00,726 (17.30 बजे तक) ब्रहम सिंह- 14,575  परवेज हाशमी- 3235 अमानतुल्लाह खान (जीत तय)
मटिया महल शोएब इकबाल- 67,282 रविंदर गुप्ता- 17,041 मिर्जा अली जावेद- 3409 शोएब इकबाल
बल्लीमारान इमरान हुसैन- 65,644 लता- 29,472 हारून यूसूफ- 4802 इमरान हुसैन
चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर देखिए क्या बोले अरविंद केजरीवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement