नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है तो मौजूदा रूप में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू नहीं किया जाएगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी की कल बैठक हुई थी उसमें ये फैसला लिया गया। कांग्रेस ने कहा कि जनता के बीच ये कानून लाकर बीजेपी कई महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्य में 8 फरवरी (शनिवार) को मतदान होगा और 11 फरवरी (मंगलवार) को चुनाव नतीजें घोषित किए जाएंगे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच देखने को मिल सकता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी।’’ उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।