नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections 2020) में अब सिर्फ कुछ हफ्तों का समय रह गया है। आज शाम को पांच बजे कांग्रेस मुख्य चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होनी है। ऐसे में कांग्रेस की मुख्य चुनाव समिति (सीईसी) गुरुवार (16 जनवरी) यानी आज शाम को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस दिल्ली में वापसी करने की कोशिश कर रही है, जहां उसने 1998 से 2013 (15 साल) तक शीला दीक्षित के नेतृत्व में शासन किया था। 2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी शून्य पर सिमट गई थी।
भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक आज
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी की नजरें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट पर है। आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक है। माना जा रहा है कि आज ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा और 17 जनवरी से प्रत्याशी नामांकन कराना शुरू कर देंगे। बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
21 जनवरी है नामांकन की आखिरी तारीख
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए आखिरी तारीख 21 जनवरी 2020 रखी है, इसके बाद 8 फरवरी 2020 को मतदान और 11 फरवरी 2020 को मतगणना होगी।