नई दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं को अपना पूरा समर्थन दिया है। चोपड़ा ने बुधवार को दिनभर चलने वाले इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में कहा कि वह शाहीन बाग में बैठी महिलाओं के सामने अपना शीष झुकाते हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया। चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
‘पर्दे में रहने वाली महिलाएं सड़क पर बैठ गईं’
शाहीन बाग में महिलाओं द्वारा सीएए के खिलाफ जारी धरने को अपना समर्थन देते हुए चोपड़ा ने कहा, ‘मैं शाहीन बाग में बैठी महिलाओं के सामने अपना शीष झुकाता हूं। जो महिलाएं पर्दे में रहती थी वो अपने बच्चों के अधिकार के लिए पर्दा छोड़कर सड़क पर आकर बैठ गईं। वहां पर धरना खत्म करना सरकार की जिम्मेदारी है। वे देश के संविधान की रक्षा के लिए वहां पर बैठी हैं।’ चोपड़ा ने कहा, ‘AAP और बीजेपी कह रहे हैं कि कांग्रेस किसी गिनती में नही, अगर ऐसा है कि फिर वे दिल्ली चुनाव में हिंदू और मुसलमान का मुद्दा लाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं।’
दिल्ली के CM पर भी जमकर बरसे चोपड़ा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बरसते हुए चोपड़ा ने ‘चुनाव मंच’ में कहा, ‘मैं शाहीन बाग के लोगों को क्यों समझाऊं? दिल्ली का मुख्यमंत्री क्या सो रहा है? 4 एकड़ कोठी में बैठकर मुख्यमंत्री बांसुरी बजा रहा है। नागरिकता कानून का कांग्रेस ने संसद के अंदर और बाहर उसका विरोध किया। संविधान ही अगर इस देश में सुरक्षित नहीं तो फिर क्या सुरक्षित रह गया।’ चोपड़ा ने कहा कि भाजपा और आप एक सिक्के के दो पहलू हैं, इस वक्त दिल्ली को विकास की जरूरत है और बेहतरीन राजधानी बनाने की, स्वच्छ हवा और महंगाई को काबू में करने वाली सरकार की।
‘हम छात्रों के साथ, बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार’
‘चुनाव मंच’ में छात्रों के मुद्दे पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, ‘50 साल पहले मैं दिल्ली श्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष था। हमने किसी छात्र के ऊपर अत्याचार करने वालों को नहीं छोड़ा। जिस तरह से जामिया जेएनयू के बच्चों पर अत्याचार हुआ है, राहुल गांधी ने मुझे इन बच्चों के हकों की रक्षा के लिए भेजा है।’ यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी कहां हैं, चोपड़ा ने कहा, ‘राहुल गांधी का सिपाही खड़ा है आपके सामने। इस उम्र में सारी रात सुभाष चोपड़ा अपने घर नहीं गया, और बच्चों पर पुलिस को अत्याचार नहीं करने दिया।’
‘कांग्रेस 40 से ज्यादा सीटें जीतेगी’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली चुनावों में अपनी पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया। चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी और वह भी पूर्ण बहुमत से। चोपड़ा ने कहा, ‘दिल्ली में इस बार कांग्रेस पार्टी अपने बूते सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली का बच्चा जाग चुका है यह क्रांति लाने के लिए। हम 40 से ज्यादा सीट जीतेंगे। दिल्ली को इस वक्त विकास की जरूरत है, और हम इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।’