Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. Chunav Manch: भोजपुरी में बोले संबित पात्रा- रिंकिया के पापा हम लोगों को कहता है, केजरीवाल झूठा का पापा

Chunav Manch: भोजपुरी में बोले संबित पात्रा- रिंकिया के पापा हम लोगों को कहता है, केजरीवाल झूठा का पापा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा अरविंद केजरीवाल सारे पूर्वांचलियों को रिंकिया के पापा कहकर चिढ़ाते हैं। वो खुद झूठा के पापा हैं और पूर्वांचली उनको मतदान के दिन सबक सिखाएंगे।

Written by: India TV News Desk
Published : January 29, 2020 21:14 IST
Sambit Patra
Sambit Patra

नई दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर पूर्वांचलियों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।  इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल सारे पूर्वांचलियों को रिंकिया के पापा कहकर चिढ़ाते हैं। वो खुद झूठा के पापा हैं और पूर्वांचली उनको मतदान के दिन सबक सिखाएंगे।

भोजपुरी अंदाज में संबित पात्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल पूर्वांचलियों को रिंकिया के पापा कहकर चिढ़ाते हैं, पूर्वांचली भी चिढ़ाएंगे। वो सारे पूर्वांचलियों को रिंकिया के पापा बोलते है, मैं सारे पूर्वांचलियों को बोल रहा हूं, अरे जगतन भईया तो हमको तोहार को रिंकिया के पापा बोलतन है, अब बिल्कुल 8 तारीख को ई दिखा देना है कि पूर्वांचल का करत है। उन्होंने कहा, ''पूर्वांचल में कितनी शक्ति है वो हम सभी दिखाएंगे। हम सभी पूर्वांचल के ही तो है, हम सब वहीं से आए हैं बिहार, बंगाल, उड़ीसा के लोग है हम लोग और हम लोग को चिढ़ाएगा ये अरविंद केजरीवाल और हम लोग को बोलेगा रिंकिया के पापा।''

बीजेपी नेता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल झूठा के पापा है। एक नंबर के झूठे है। उ हर बात पर झूट्ठल बोलते हैं। वो बोलते हैं हमारे सारे मिनिस्टर्स यहां प्रचार करने आ गए हैं। उनको याद नहीं है कि कैसे हरे रंग का गमछा पहनकर बनारस गए थे। हमारे मिनिस्टर्स यहां प्रचार करने आए हैं तो बोल रहे हैं तुम्हारे मिनिस्टर्स यहां प्रचार करने क्यों आए हैं। वो हरे रंग का गमछा पहनकर बनारस में गंगा में बोट में डूब रहे थे और बोल रहे थे प्रचार करेंगे पूरे भारत में तो ठीक है और हमारे मिनिस्टर्स यहां आए तो रिंकिया के पापा बोल रहे हैं। अब सब रिंकिया के पापा अरविंद केजरीवाल को समझाएंगे।''

देखें वीडियो-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail