Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. दिल्ली में CBSE के 10वीं और 12वीं के हर छात्र की परीक्षा फीस सरकार देगी, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली में CBSE के 10वीं और 12वीं के हर छात्र की परीक्षा फीस सरकार देगी, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हर छात्र की परीक्षा फीस का भुगतान अब दिल्ली सरकार करेगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 18, 2019 18:19 IST
CBSE examination fee for 10th and 12th class will be paid by Delhi Government says Arvind Kejriwal
Image Source : AGENCY CBSE examination fee for 10th and 12th class will be paid by Delhi Government says Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा  बोर्ड (CBSE) से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हर छात्र की परीक्षा फीस का भुगतान अब दिल्ली सरकार करेगी। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट संदेश में इसकी जानकारी दी। दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली के 3.14 लाख  बच्चों को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट संदेश में लिखा ''दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वी और 12वी में पढ़ने वाले हर वर्ग के 3.14 लाख बच्चों की CBSE परीक्षा की महंगी फीस अब सरकार देगी, पैसों के अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई हम नहीं रुकने देंगे, दिल्ली के हर बच्चे की पढ़ाई मेरी जिम्मेदारी है।''

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावों से ठीक पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं, पहले दिल्ली वालों के लिए बिजली की दरों मे ंकटौती की गई, फिर महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो सेवा का ऐलान हुआ और अब बच्चों की परीक्षा फीस का भुगतान सरकार के पैसों से करने का ऐलान किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement