Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणात्र जारी कर दिया है। चुनाव घोषणापत्र जारी करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 31, 2020 15:45 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया चुनाव घोषणापत्र- India TV Hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया चुनाव घोषणापत्र

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणात्र जारी कर दिया है। चुनाव घोषणापत्र जारी करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा, 'पिछले 5 साल में दिल्ली के लिए सबसे बड़ी समस्या थी, जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण। यमुना के प्रदूषण को दूर करने के 6 हजार करोड़ का 13 प्रॉजेक्ट शुरू किया। दिल्ली में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए हिमाचल में एक प्रोजेक्ट शुरू किया है हमने, जो 1970 से लटका हुआ था। इस से 2070 तक दिल्ली को पीने  का पानी मिलता रहेगा। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हमने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल रोड बनाया, 1 अप्रैल तक दिल्ली मेरठ रोड बनकर तैयार हो जाएगा।''

बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें

  • कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी
  • नौवीं कक्षा में गए गरीब छात्राओं को मुफ्त में साइकिल
  • गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए 51000 रुपए दिए जाएंगे
  • दिल्ली में 200 नए स्कूल और 10 कॉलेज बनाएंगे
  • गरीब लोगों 2 रुपये किलो आटा देंगे
  • कानूनी तरीके से सीलिंग की सस्या सुलझाएंगे
  • दिल्ली के हर घर में साफ पानी पहुंचाएंगे
  • 5 साल में दिल्ली को टैंकर से मुक्त बनाएंगे

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement