नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। जानकारी के मुताबिक बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है। बीजेपी मुख्यालय में दो घंटे से ज्यादा चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रकाश जावेडकर, डॉ. हर्षवर्धन, शाहनवाज़ हुसैन, विजेंद्र गुप्ता, मनोज तिवारी, अनिल जैन, हरदीप सिंह पुरी, विजय गोयल, श्याम जाजू भी मौजूद थे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।