नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। राजधानी की बल्लीमारान विधानसभा सीट पर 58.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। बल्लीमारान विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इस सीट पर कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को मैदान में उतारा है जबकि आम आदमी पार्टी ने इमरान हुसैन पर दांव खेला है, भारतीय जनता पार्टी ने बल्लीमारान विधानसभा सीट से लता को अपना प्रत्याशी बनाया है।
2015 के विधानसभा चुनाव में बल्लीमारान विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी सहित 10 लोगों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में बल्लीमारान सीट पर कुल 67.95 प्रतिशत मतदान हुआ था और 95352 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इमरान हुसैन की जीत हुई थी। इमरान हुसैन को 95352 वोट में से 57118 वोट पड़े थे जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्यामलाल रहे थे जिन्हें 23241 वोट मिले थे।
इस बार बल्लीमारान विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने महिला प्रत्याशी उतारा है। पिछली बार भी इस सीट से एक महिला ने नामांकन भरा था लेकिन उनका नामांकन रदद् हो गया था।