नई दिल्ली। बदरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की है। उन्होने आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी को 3719 वोट से हरा दिया है। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी नारायण दत्त शर्मा की जीत हुई थी।
बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी को 90082 वोट मिलें हैं। उन्हें कुल वोट का 47 फीसदी मिला है। वहीं आप के राम सिंह नेताजी को 45 फीसदी यानि 86363 वोट मिलें हैं। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी रही। पार्टी के प्रत्याशी नरायण दत्त शर्मा को 10436 यानि 5.45 फीसदी वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रमोद कुमार यादव को 1610 वोट मिले हैं।
बदरपुर विधानसभा सीट चांदनी चौक लोकसभा सीट के दायरे में आती है और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में बदरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को 105672 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 35615 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी को 19873 वोट मिले थे।