नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह BJP और कांग्रेस वालों से भी अपने लिए वोट मांगेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि "इस बार दिल्ली का चुनाव सरकार के काम पर होगा। इस बार वोट काम के आधार पर होगा। इस बार लोग खुशी से वोट देंगे, पॉजिटिव वोट देंगे। लोग बेहतर सड़कों, स्कूल और अस्पतालों को लेकर वोट करेंगे।"
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली में मोटे तौर पर भाजपा और आप की सरकार है। भाजपा पर पुलिस-एमसीडी की जिम्मेदारी है तो आप पर शिक्षा सड़क और अस्पताल की जिम्मेदारी है। दिल्ली के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य में हमारे काम से खुश हैं।" उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि "अगर दिल्ली के लोगों को लगता है कि हमने काम किया है तो हमें वोट देना और अगर लगे कि हमने काम नहीं किया को वोट मत देना।"
उन्होंने कहा कि "हम बीजेपी वालों के बीच भी जाएंगे। हम उनसे कहेंगे कि 70 सालों में अब आपके स्कूल ठीक हुए हैं, अस्पताल ठीक हुए हैं और विकास हुआ है। हम उनसे कहेंगे इस बार देश के लिए वोट देना, विकास के लिए वोट देना, काम के नाम पर वोट देना। हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के लोग विकास के नाम पर वोट करेंगे।" इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि "हमें गाली गलौच की राजनीति करनी नहीं आती।"
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "हम मैनिफेस्टो बनाने जा रहे हैं। अगर आपके पास अच्छा विजन है तो हमें बताएं। हम उसे अपने मैनिफैस्टों में डालेंगे और अगले 5 साल में उसे लागू करेंगे। पिछली बार दिल्ली के लोगों ने रिकॉर्ड बनाया था इस बार दिल्ली के लोगों ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने का मन बना लिया है।"