Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. कपिल गुर्जर पर अरविंद केजरीवाल ने दी सफाई, कहा-शाहीन बाग में फायरिंग कराने की हमारी औकात नहीं

कपिल गुर्जर पर अरविंद केजरीवाल ने दी सफाई, कहा-शाहीन बाग में फायरिंग कराने की हमारी औकात नहीं

आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग के आरोपी कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी (AAP) से कोई लेना देना नहीं है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 05, 2020 11:26 IST
Arvind Kejriwal reacts to Kapil Gurjar link with AAP
Image Source : INDIA TV Arvind Kejriwal reacts to Kapil Gurjar link with AAP

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग के आरोपी कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी (AAP) से कोई लेना देना नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दो। अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वे चुनाव से पहले स्टंट कर रहे हैं।

शाहीन बाग में कपिल गुर्जर नाम के युवक पर हवाई फायरिंग का आरोप लगा है। मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस के इस खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है और पार्टी पर शाहीन बाग में फायरिंग कराने का आरोप लगाया है। पुलिस की तरफ से कई तस्वीरें भी जारी की गई हैं जिनमें कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के साथ खड़ा हुआ दिखाई दिया है।

हालांकि अरविंद केजरीवाल ने इस आरोप पर सफाई देते हुए का है कि भारतीय जनता पार्टी के पास चुनाव में बात करने के लिए कुछ नहीं बचा, उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने जितना बढ़िया काम किया है उसका तोड़ निकालने के लिए भाजपा के पास कुछ नहीं है, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सारी पार्टियां मिलकर दिल्ली में उन्हें हराने के लिए इकट्ठा हो गई हैं और बाद में मुझे आतंकवादी तक कह दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। कपिल गुर्जर के साथ आम आदमी पार्टी नेताओं की तस्वीरों पर केजरीवाल ने कहा है कि तस्वीरें कोई भी खींच सकता है और शाहीन बाग में इस तरह की फायरिंग कराने की उनकी पार्टी की औकात नहीं है।

अरविंद केजरीवाल से पहले कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह ने भी कहा है कि उनका और उनके बेटे का आम आदमी पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है, गजे सिंह ने कहा है कि 2012 तक वे बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़े थे और 2012 के बाद वे राजनीति छोड़ चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement