Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. Exclusive: केजरीवाल ने कहा-'ओपिनियन पोल जो बता रहे हैं उसी हिसाब से नतीजे आएंगे'

Exclusive: केजरीवाल ने कहा-'ओपिनियन पोल जो बता रहे हैं उसी हिसाब से नतीजे आएंगे'

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि जो अपिनियन पोल हर जगह दिखाये जा रहे हैं, उसी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 08, 2020 17:13 IST
Arvind Kejriwal
Image Source : INDIA TV Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि जो अपिनियन पोल हर जगह दिखाये जा रहे हैं, उसी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। आम आदमी पार्टी सरकार बनाने में सफल रहेगी। शाहीन बाग के मुद्दे से नुकसान के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि ओपनियन पोल में तो ऐसा नहीं बताया गया है। अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टीवी को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये बातें कही। 

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा- दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें.. मैंने वोट दिया... मेरे माता-पिता ने भी वोट दिया। पिछली बार आपके वोट देने का ही नतीजा ये रहा कि दिल्ली में बिजली-पानी फ्री कर दिया गया। स्कूलों की शिक्षा में सुधार हुआ। स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार हुआ। अगले पांच साल आपका वोट किस काम आएगा इसलिए आप जरूर वोट देने जाइये। जिस पार्टी ने आपके घर को चलाने में आपकी मदद की.. जो आपके बच्चों का ख्याल रख रही है.  वही देश का ख्याल रखेगी.. वही पार्टी आगे ले जाएगी जो शिक्षा का ख्याल रखेगा। 

वहीं केजरीवाल से जब हनुमान जी की पूजा और बीजेपी द्वारा जूता खोलने के बाद बगैर हाथ धोये मंदिर में जाकर पुष्प अर्पित करने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि  कि मेरा जूता ऐसा है जिसे खोलने के लिए हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। हां, जब उसे पहनता तो उस वक्त जरूत हाथ लगाने की जरूरत होती है। जहां तक हनुमान चालीसा का सवाल है तो कुछ दिन पहले चैनल वाले ने पूछा तो हमने श्रद्धा पूर्वक सुना दिया तबसे ये लोग पीछे पड़े हैं। अब मैं मंदिर गया तो मजाक उड़ाने लगे कि केजरीवाल ने मंदिर को अशुद्ध कर दिया.. मनोज तिवारी भी तो कल मंदिर गए थे... ये कैसी राजनीति है?

केजरीवाल से जब यह पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि वो 50 सीट जीत रही है.. इसपर केजरीवाल ने कहा कि ओपिनियन पोल जो बता रहे हैं उसी हिसाब से नतीजे आएंगे.. आम आदमी पार्टी सरकार बनाने में सफल रहेगी। शाहीन बाग के मुद्दे से नुकसान के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि ओपनियन पोल में तो ऐसा नहीं बताया गया है। अंत में केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''हनुमान जी का मजाक उड़ाना.. मुझे आतंकवादी और गद्दार बताना... क्या इस गालीगलौज से देश की तरक्की होगी? ये गंदी राजनीति है। 

देखें पूरा इंटरव्यू

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement