नई दिल्ली। दिल्ली में सियासी पारा बेहद गर्म हो चला है। सभी दलों के नेता अपनी अपनी पार्टी के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं, लेकिन कई नेता प्रचार के दौरान कुछ ऐसे बयान भी दे देते हैं, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही हुए उस वक्त जब राजधानी दिल्ली की रिठाला विधानसभा में प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐसे नारे लगाए, जिनपर कुछ सियासी लोगों ने आपत्ति जताई है। अनुराग ठाकुर ने अपनी रैली के दौरान मंच से 'देश के गद्दारों को गोली मारो *** को' के नारे लगवाए। अनुराग का नारे लगवाते हुए ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोग इन नारों को शाहीन बाग और देशभर में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शनों से जोड़कर देख रहे हैं।
अपने शीर्ष नेताओं का अनुसरण कर रहे हैं अनुराग ठाकुर: कांग्रेस
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा और तंज कसा कि लगता है कि वह अपने उन शीर्ष नेताओं का अनुसरण कर रहे हैं जो लोगों को कपड़े से पहचान लेते हैं। पार्टी प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अनुराग ठाकुर अपने उन शीर्ष नेताओं का अनुसरण कर रहे हैं जो लोगों को कपड़ों से पहचान लेते हैं। मंत्री को छोड़िए, कोई भी जिम्मेदार नागरिक किसी के खिलाफ हिंसा भड़काने के नारे नहीं लगाएगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है, बेरोगारी चरम पर है। ऐसे में मोदी सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में ध्रुवीकरण के अपने पसंदीदा खेल का सहारा ले रही है।’’
इनपुट- भाषा