नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का विगुल बजने जा रहा है, चुनाव आयोग आज दिल्ली के चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग की घोषणा से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार 5 साल नहीं बल्कि 5 महीने की रही, क्योंकि पिछले 5 महीने के दौरान दिल्ली सरकार ने झूठे विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता में धूल झोंकी है। अमित शाह दिल्ली में साइकल वॉक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के मौके पर बोल रहे थे।
अमित शाह ने केंद्र की आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, ''दिल्ली में आप सरकार ने सबसे ज्यादा दिल्ली के गरीब और गांव का नुकसान किया है। मोदी जी जो आयुष्मान भारत योजना लाए हैं, केजरीवाल जी अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण उसका लाभ गरीब को मिलने नहीं दे रहे हैं। इसका जवाब इस चुनाव में गरीब जनता आपसे मांगने वाली है।केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा। केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है।''
अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया।'' अमित शाह ने आगे कहा, ''आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करने वाले हैं। एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों को मकान देने की शुरुआत हो गई है।''