नई दिल्ली। दिल्ली में सियासी पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सभी दलों के लोग लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रचार के दौरान CAA का मुद्दा भी जमकर उठाया जा रहा है। इस मुद्दे पर जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकार का विरोध कर रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी इसके पक्ष में वोट मांग रही है। रविवार को राजधानी दिल्ली के बाबरपुर में चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बटन (EVM) दबाओ तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।
उन्होंने रोहतास नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा, "क्या आप उनका वोटबैंक हैं? राहुल बाबा और केजरीवाल देश को बांटने के नारे लगाने वाले टुकडे़ टुकडे़ गिरोह को क्यों बचाना चाहते हैं ? वे ऐसा अपने वोट बैंक को लेकर डर के कारण करते हैं।’’ उन्होंने कहा, "अगर झूठ बोलने और झूठे वादे करने का कोई सर्वेक्षण किया जाए तो केजरीवाल सरकार उसमें अव्वल आएगी।” अमित शाह ने वादा किया कि यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो झुग्गियों में रहने वालों को पांच साल के अंदर दो कमरों का मकान मिलेगा।
जेपी नड्डा ने भी किया शाहीन बाग का जिक्र
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपनी रैली के दौरान CAA के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा, "कुछ लोग आजकल बाग में बैठे हुए हैं। कुछ इस बाग में बैठे हैं, कुछ उस बाग में बैठे हैं। क्या बच्चे ऐसी भाषा बोल सकते हैं? उन्हें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं द्वारा सिखाया गया है, जो वहां भाषण देने जाते हैं। वो सीएए को लेकर लोगो ंको गुमराह कर रहे हैं और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।"
इनपुट- ANI/भाषा