Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. अमित शाह ने भाजपा दिल्ली इकाई की बैठक की अध्यक्षता की

अमित शाह ने भाजपा दिल्ली इकाई की बैठक की अध्यक्षता की

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में लगभग 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बनी है और पहली सूची 16-17 जनवरी को घोषित की जा सकती है।’’

Reported by: Bhasha
Updated : January 13, 2020 21:50 IST
Amit Shah
Image Source : ANI भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

नई दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता की। कोर समूह ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने और चुनाव प्रचार अभियान का जायजा लेने के लिए शनिवार की रात को शाह के आवास पर मैराथन बैठक की थी।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में लगभग 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बनी है और पहली सूची 16-17 जनवरी को घोषित की जा सकती है।’’ भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘निगम पार्षदों के नामों पर भी पार्टी टिकट के लिए विचार किया जा रहा है।’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है और मतदान आठ फरवरी को होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement