नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में एक ही मंच पर नजर आएंगे। भारती जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल युनाइटेड ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में गठबंधन किया है। बता दें कि इस बार बीजेपी ने दिल्ली में जेडीयू को संगम विहार और बुराड़ी की सीटें दी हैं, जबकि LJP को सीमापुरी सीट मिली है। इस तरह बीजेपी इस बार 70 में से 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी की 3 सीटों पर उसके सहयोगी दल ताल ठोक रहे हैं।
बुराड़ी में एक ही मंच पर होंगे नीतीश और शाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुराड़ी रैली में अमित शाह और नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे। वहीं, संगम विहार में नीतीश के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। इन चुनावों में सभी पार्टियां पूर्वांचल के वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही हैं जिनका दिल्ली की कई सीटों पर जबर्दस्त प्रभाव है। संगम विहार और बुराड़ी भी ऐसी सीटें हैं जहां पूर्वांचल के वोटर्स का दबदबा है। यही वजह है कि इन चुनावों में पार्टियां पूर्वांचल के उम्मीदवारों को खास तरजीह दे रही हैं।
कांग्रेस ने किया आरजेडी से गठबंधन
ऐसा नहीं है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों सिर्फ बीजेपी ने ही बिहार के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है, बल्कि कांग्रेस भी इस मामले में कहीं से पीछे नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया है और उसे 4 विधानसभा सीटें दी हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम से ताल ठोकते हुए नजर आएंगे। इन सभी सीटों पर पूर्वांचल के वोटर्स बड़ी तादाद में हैं और किसी भी प्रत्याशी की हार या जीत तय करने की ताकत रखते हैं।