नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दिल्ली जैसे शांतिपूर्ण शहर में जिस तरह से नागरिकता कानून (CAA) को लेकर झूठ फैलाया गया और हिंसा के जरिए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, उसके लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) जिम्मेदार है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। पिछले 2 हफ्ते के दौरान दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ कई जगहों पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है, प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 5 जनवरी के दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के सभी बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से समवाद करेंगे। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में बहुत काम किए हैं और सभी कामों की जानकारी तथा अगले 5 साल के दौरान किए जाने वाले कामों की जानकारी दिल्ली की जनता तक पहुंचाई जाएगी।