भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस नेता बघेल ने 2013 से छत्तीसगढ़ विधानसभा में पाटन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2013 और 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवारों को हराकर लगातार 2 बार इस सीट से जीत हासिल की। 2018 के चुनावों में बघेल ने बीजेपी के मोतीलाल साहू को 27,477 वोटों से हराया था और कांग्रेस पार्टी को निर्णायक जनादेश मिलने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री बने थे। 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बघेल ने बीजेपी के विजय बघेल को 9,343 वोटों से मात दी थी। दुर्ग से बीजेपी के लोकसभा सदस्य विजय बघेल एक बार फिर पाटन से भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में हैं। दोनों बघेलों के बीच प्रतिद्वंद्विता कोई नई बात नहीं है और पाटन की सीट पर विजय 2008 में भूपेश को 7,842 वोटों से पराजित कर चुके हैं। 2003 में भूपेश बघेल ने तत्कालीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सदस्य विजय को 6,909 वोटों से हराया था। भूपेश बघेल अविभाजित मध्य प्रदेश के दिनों में दिग्विजय सिंह की सरकार में और अजीत जोगी के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की पहली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। बघेल ने 1993 से 2003 तक अविभाजित मध्य प्रदेश में पाटन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2014 से 2019 तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भी रहे। 2009 के लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने रायपुर से बीजेपी के रमेश बैस के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें 57,901 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।