Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. छत्तीसगढ़ में आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, उम्मीदवारों के पास अब 20 दिन से भी कम का समय

छत्तीसगढ़ में आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, उम्मीदवारों के पास अब 20 दिन से भी कम का समय

BJP और कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के लिए अपने-अपने 18-18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी और इन सभी ने मंगलवार तक अपने नामांकन दाखिल कर दिए थे

Edited by: India TV News Desk
Published : October 24, 2018 12:07 IST
Scrutinization of nominations for Chhattisgarh assembly Elections
Scrutinization of nominations for Chhattisgarh assembly Elections

रायपुर। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की आज 24 अक्तूबर को जांच होगी। जांच अगर किसी नामांकन पत्र में त्रुटी पायी जाती है तो वह रद्द भी हो सकता है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था और भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के लिए अपने-अपने 18-18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी और इन सभी ने मंगलवार तक अपने नामांकन दाखिल कर दिए थे।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पहले चरण की 18 सीटों के लिए जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है वह इस तरह से हैं।  

विधानसभा सीट भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
खैरगढ़ कोमल जंघेल गिरवर जंघेल
डोंगरगढ़ सरोजिनी बंजारे भुव्नेश्वर सिंह बघेल
राजनंदगांव रमन सिंह करुणा शुक्ला
डोंगरगांव मधुसूदन यादव दालेश्वर साहू
खुज्जी हिरेंद्र साहू चान्नी साहू
मोहल्ला मानपूर कंचनमाला भुआर्य इंद्र सिंह मान
अंतागढ़ विक्रम उसेंडी अनूप नाग
भानूप्रतापपुर देवलाल दुग्गा मनोज सिंह मांडवी
कांकेर हीरा मरकाम शिशु पाल सोनी
केशकाल हरिशंकर नेताम संतराम नेताम
कोंडागांव लता उसेंडी मोहन लाल मरकाम
नारायणपुर केदार कश्यप चंदन कश्यप
बस्तर सुभाऊ कश्यप लकेश्वर बघेल
जगदलपुर  संतोष बाफना रेखा चंद जैन
चित्रकोट लच्छुराम कश्यप दीपक कुमार बाली
दंतेवाड़ा भीमा मांडवी देवती कर्मा
बीजापुर महेश गागड़ा विक्रम साहू मांडवी
कोंटा धनिराम बरसे कवासी लाखमा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement