Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: नक्‍सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान कल, 1 लाख सुरक्षा बलों की तैनाती

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: नक्‍सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान कल, 1 लाख सुरक्षा बलों की तैनाती

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की शुरुआत सोमवार को छत्तीसगढ़ से होने जा रही है। पांच राज्यों में सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 11, 2018 11:28 IST
Chhattisgarh Elections
Chhattisgarh Elections

5 राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की शुरुआत सोमवार को छत्‍तीसगढ़ से होने जा रही है। पांच राज्‍यों में सिर्फ छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने है। 8 जिलों में पहले चरण की 18 सीटों के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू होगा। नक्‍सलियों द्वारा चुनाव के बहिष्‍कार के चलते शांतिपूर्ण मतदान कराना सुरक्षाबलों और चुनाव आयोग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पिछले 15 दिनों में यहां 8 सुरक्षा कर्मियों के साथ 13 लोग नक्‍सली हमलों में जान गंवा चुके हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण इस पहले चरण के लिए 1 लाख से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 

छत्‍तीसगढ़ के स्‍पेशल डायरेक्‍टर जनरल (एंटी नक्‍सल ऑपरेशंस ) डीएम अवस्‍थी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस बीच राज्‍य में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है। पिछले 10 दिनों में बस्‍तर क्षेत्र और राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों ने 300 से अधिक आईईडी बरामद किए हैं। इस बरामदगी से नक्‍सलियों के मंसूबों और सुरक्षा बलों की तैयारियों का पता चलता है। 

1 लाख सुरक्षा बलों की तैनाती 

अवस्‍थी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए 650 कंपनियों की तैनाती की गई है। इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी के साथ दूसरे राज्‍यों से आए 65000 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। ये संख्‍या राज्‍य में चल रहे मौजूदा नक्‍सल ऑपरेशन में शामिल अर्धसैनिक बलों और राज्‍य बल की 200 

कंपनियों के अतिरिक्‍त हैं। उन्‍होंने बताया कि 650 पोलिंग पार्टियों को हेलिकॉप्‍टर के माध्‍यम से शनिवार को रवाना किया गया है, वहीं शेष बलों को सड़क के रास्‍ते रविवार को रवाना किया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायु सेना और बीएसएफ के हेलिकॉप्‍टर की मदद ली जा रही है। उन्‍होंने कहा कि पहली चुनौती पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित रूप से वहां पहुंचाना है। इसके बाद सोमवार को शांतिपूर्वक चुनाव करवा कर उन्‍हें सुरक्षित वापस लाना हमारे लिए अगली चुनौती होगी। 

सड़क मार्ग उपयोग करने की मनाही

अवस्‍थी ने कहा कि दूसरे राज्‍यों से आए पुलिस बलों को सड़क मार्ग का उपयोग करने से रोक दिया गया है। उन्‍हें आदेश दिया गया है कि जब तक रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपीएस) द्वारा रास्‍ते साफ नहीं कर दिए जाते तब तक वे सड़कों का उपयोग न करें। यहां पर लैंडमाइन और आईईडी बिछे हो सकते हैं। इसके अलावा उन्‍हें यहां पैदल पेट्रोलिंग करने की भी मनाही है। 

पहले चरण में सीटें और मतदान का समय

विधानसभा क्षेत्र मतदान का समय
खैरागढ़ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
डोंगरगढ़ सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
राजनांदगांव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
डोंगरगांव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
खुज्जी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
मोहला मानपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
अन्तागढ़ सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
भानुप्रतापपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कांकेर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
केशकाल सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कोण्डागांव सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
नारायणपुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
बस्तर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
जगदलपुर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
चित्रकोट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे
दंतेवाड़ा सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
बीजापुर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
कोन्टा सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे
 

10 विधानसभा सीटों पर सिर्फ 3 बजे तक मतदान 

चुनाव आयोग द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार राज्‍य की 10 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से सिर्फ 3 बजे तक ही मतदान होगा। ये हैं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं। वहीं शेष 8 खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्‍जी, बस्‍तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 

5 राज्यों में चुनाव का पूरा शिड्यूल इस तरह से है

Assembly Elections 2018
राज्य नामांकन भरने का अंतिम दिन नामांकन पत्र की जांच नामांकन वापस लेने का दिन मतदान मतगणना
मध्य प्रदेश 9 नवंबर 12 नवंबर 14 नवंबर 28 नवंबर 11 दिसंबर
राजस्थान 19 नवंबर 20 नवंबर 22 नवंबर 7 दिसंबर 11 दिसंबर
तेलंगाना 19 नवंबर 20 नवंबर 22 नवंबर 7 दिसंबर 11 दिसंबर
छत्तीसगढ़  23 अक्तूबर, 2 नवंबर 24 अक्तूबर 3 नवंबर 26 अक्तूबर, 5 नवंबर 12 नवंबर, 20 नवंबर 11 दिसंबर
मिजोरम 9 नवंबर 12 नवंबर 14 नवंबर 28 नवंबर 11 दिसंबर

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement