Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, 17 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए: टीएस सिंहदेव

कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, 17 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए: टीएस सिंहदेव

राजनंदगाव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ते हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार का चुनाव नहीं किया है

Written by: India TV News Desk
Updated : October 12, 2018 19:41 IST
Congress candidates for 17 seats have been finalised for the first phase of Chhattisgarh
Image Source : CONGRESS CANDIDATES FOR 1 Congress candidates for 17 seats have been finalised for the first phase of Chhattisgarh assembly elections

नई दिल्ली। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने बताया कि पहले दौर के चुनाव के लिए 17 लोगों की पहली लिस्ट तैयार कर ली गई है। हालांकि राजनंदगांव सीट के लिए अभी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं हुआ है। राजनंदगाव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ते हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार का चुनाव नहीं किया है। 

12 नवंबर को पहले दौर का मतदान

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटे हैं जिनमें 10 सीटें अनुसूचित जाती और 29 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं। राज्य में पहले दौर में 12 नवंबर को 18 सीटों के लिए मतदान होगा। राज्य में कुल 1,85,45,819 मतदाता हैं और सभी 90 सीटों के लिए 23632 मतदान केंद्रों का इंतजाम किया गया है। राज्य में दूसरे दौर का मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

इन 17 सीटों के लिए उम्मीदवार फाइनल

जिन 18 सीटों पर पहले दौर में मतदान होना है वह इस तरह से हैं। खैरगढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, खुज्जी, मोहल्ला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्राकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा। इन सभी विधानसभा सीटों में राजनंदगांव को छोड़ बाकी 17 सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं और कभी भी इनकी घोषणा हो सकती है।

 

इंडिया टीवी वेबसाइट पर विधानसभा चुनावों की विस्तृत कवरेज

Full Coverage: विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

Full Coverage: लोकसभा चुनाव 2019

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement