नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सोमवार को हुए पहले चरण के मतदान में 76.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मंगलवार क छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इसके बारे मे जानकारी दी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि सभी 18 विधानसभा सीटों पर औसतन 76.28 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। जिन विधाससभा सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है उनमें खैरागढ़, डोंगरगांव, मोहला मानपुर और मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट राजनंदगांव है।
सोमवार को राज्य के चुनाव अधिकारियों ने बताया था कि कई नक्सल प्रभावित इलाकों में अच्छी वोटिंग हुई है, कई नक्सल प्रभावित इलाकों में इस बार पहली बार वोट डाले जा सके हैं। धुर नक्सल क्षेत्र दंतेवाड़ा के मूलर पोलिंग स्टेशन में पहली बार वोटिंग हो सकी और 10 वोट पड़े। इसी तरह दंतेवाड़ा के ही धुर नक्सल क्षेत्र निलवाया स्टेशन में पहली बार वोटिंग और 19 वोट पड़े। नक्सलियों के गढ़ समझे जाने वाले सेंदुगुडा पोलिंग स्टेशन में पिछली बार 5 वोट पड़े थे, इस बार 63 गुना अधिक यानि 315 वोट पड़े।
पहले चरण में जिन 18 सीटों के लिए मतदान हुआ उनके लिए 190 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 10 अनुसूचित जाती और 86 अनुसूचित जनजाती वर्ग से हैं। पहले चरण के मतदान में कुल 31,80,014 मतदाता वोट डालने के लिए योग्य थे। कुल 31,80,014 मतदाताओं में 15,57,435 पुरुष, 16,22,492 महिला और 87 थर्ड जेंडर मतदाता हैं