नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ भाजपा को शिकस्त पूर्ण बहुमता हासिल किया है। छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत पड़ती है। लेकिन कांग्रेस ने रिकॉर्ड 68 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि चुनाव हारने वाली भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 15 सीटें ही मिल पायी हैं। 5 सीटें अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी को मिली हैं। चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, चलिए जानते हैं किस विधानसभा सीट पर किस पार्टी के किस नेता की जीत हुई है।
छत्तीसगढ़ में जीतने वाले सभी विधायकों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें