रांची: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने सोमवार को अपने 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार दो विधायकों का टिकट काट दिया है जिनमें सरायपाली से रामलाल चौहान और बसना से रूपकुमारी चौधरी शामिल हैं। वैशालीनगर सीट पर अपने मौजूदा विधायक विद्यारतन भसीन पर भरोसा जताया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। मतों की गणना 11 दिसंबर को होगी।
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें दो आरक्षित सीटों- रामानुजगंज और सरायपाली के लिए भी कैंडिडेट्स के नामों का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले बीजेपी ने 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। इन 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद चुनाव के नतीजे अन्य चारों राज्यों के चुनाव परिमाणों के साथ 11 दिसंबर के आएंगे।