Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म, राजनीतिक दलों ने आखिरी दिन झोंकी पूरी ताकत

छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म, राजनीतिक दलों ने आखिरी दिन झोंकी पूरी ताकत

प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने जहां 3 रैलियां की वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संभोधित करने के साथ रोड़शो किया और साथ में प्रचार के अंतिम दिन ही छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया

Written by: India TV News Desk
Published : November 10, 2018 17:01 IST
Campaign ends for first phase of Chhattisgarh elections
Campaign ends for first phase of Chhattisgarh elections

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण के मतदान के लिए आज शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। चुनाव में भाग लेने वाले सभी दलों ने प्रचार के आखिरी दिन अपने दिग्गज पार्टी नेताओं को मैदान में उतारा और पूरी ताकत झोंकी। कांग्रेस की तरफ से जहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमान संभाली हुई थी वहीं भाजपा की तरफ से भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया।

प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने जहां 3 रैलियां की वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संभोधित करने के साथ रोड़शो किया और साथ में प्रचार के अंतिम दिन ही छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया। भाजपा ने इसके अपने फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक के बाद एक 4 जनसभाएं कीं। योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोरमी, मुंगेली, साजा और कवर्धा में चुनावी सभाओं को संभोधित किया।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सोमवार यानि 12 नवंबर को होगा, पहले चरण में कुल 18 सीटों पर मतदान होना है। जिन 18 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है उनपर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार इस तरह से हैं।

विधानसभा सीट भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
खैरगढ़ कोमल जंघेल गिरवर जंघेल
डोंगरगढ़ सरोजिनी बंजारे भुव्नेश्वर सिंह बघेल
राजनंदगांव रमन सिंह करुणा शुक्ला
डोंगरगांव मधुसूदन यादव दालेश्वर साहू
खुज्जी हिरेंद्र साहू चान्नी साहू
मोहल्ला मानपूर कंचनमाला भुआर्य इंद्र सिंह मान
अंतागढ़ विक्रम उसेंडी अनूप नाग
भानूप्रतापपुर देवलाल दुग्गा मनोज सिंह मांडवी
कांकेर हीरा मरकाम शिशु पाल सोनी
केशकाल हरिशंकर नेताम संतराम नेताम
कोंडागांव लता उसेंडी मोहन लाल मरकाम
नारायणपुर केदार कश्यप चंदन कश्यप
बस्तर सुभाऊ कश्यप लकेश्वर बघेल
जगदलपुर  संतोष बाफना रेखा चंद जैन
चित्रकोट लच्छुराम कश्यप दीपक कुमार बाली
दंतेवाड़ा भीमा मांडवी देवती कर्मा
बीजापुर महेश गागड़ा विक्रम साहू मांडवी
कोंटा धनिराम बरसे कवासी लाखमा

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement