Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. छत्तीसगढ़ के लिए BJP के 40 स्टार प्रचारकों कि लिस्ट जारी, PM मोदी और अमित शाह के अलावा 10 बड़े मंत्री और 4 CM शामिल

छत्तीसगढ़ के लिए BJP के 40 स्टार प्रचारकों कि लिस्ट जारी, PM मोदी और अमित शाह के अलावा 10 बड़े मंत्री और 4 CM शामिल

लिस्ट में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे नंबर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का नाम है। इनके अलावा 10 बड़े केंद्रीय मंत्री और 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं

Edited by: India TV News Desk
Updated : October 22, 2018 19:55 IST
BJP released list of 40 star campaigners for Chhattisgarh assembly elections
BJP released list of 40 star campaigners for Chhattisgarh assembly elections

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम दिए हुए हैं। ये सभी स्टार प्रचारक आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। लिस्ट में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे नंबर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का नाम है। इनके अलावा 10 बड़े केंद्रीय मंत्री और 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

10 बड़े केंद्रीय मंत्री और 4 राज्यों के मुख्यमंत्री

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कपड़ा मंत्री समृति ईरानी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जनजाती मामलों के मंत्री जुएल ओराम, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

कई मंत्री और बड़े पार्टी नेताओं के भी नाम

इनके अलावा भाजपा नेता अनिल जैन, सरोज पांडे, मनोज तिवारी, विष्णू देव साइ, अर्जुन मुंडा, बृजमोहन अग्रवाल, अभिषेक सिंह, दिनेश कश्यप, रमेश बैस, धर्मलाल कौशिक, हुकमदेव नारायण सिंह, रामकृपाल यादव, हेमा मालिनी, पवन साइ, रामप्रताप सिंह, चंदूलाल साहू, कमलभान सिंह, कमलादेवी पाटले, लखनलाल साहू, रनविजय प्रताप सिंह, रामविचार नेतम और फगन सिंह कुलस्ते के नाम हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail