पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेंता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है। उन्होंने ट्वीट कर ये खुली चुनौती दी है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में किसी एक थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बताएं जहां बिना रिश्वत के कोई काम होता है। उन्होंने ट्वीट किया-सीधी और खुली चुनौती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण बिहार में किसी एक ऐसे थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें जहां बिना चढ़ावे यानि बिना रिश्वत के कोई कार्य होता है।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।
ले