Monday, December 23, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. कहां तक पढ़े हैं तेजस्वी यादव और कितनी है संपत्ति? नामांकन के लिए दाखिल हलफनामे में दी जानकारी

कहां तक पढ़े हैं तेजस्वी यादव और कितनी है संपत्ति? नामांकन के लिए दाखिल हलफनामे में दी जानकारी

तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से जो अपना नामांकन दाखिल किया है उसके मुताबिक पिछले 5 वर्षों से उनकी सालाना आय मे लगातार कमी आई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 15, 2020 11:25 IST
Patna: RJD leader and candidate from Raghopur constituency...
Image Source : PTI Patna: RJD leader and candidate from Raghopur constituency Tejashwi Yadav files his nomination papers for the upcoming Bihar Assembly elections, in Patna, Wednesday, Oct.14, 2020.

पटना। बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और नामांकन के लिए दिए अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति और अपनी शिक्षा को लेकर जानकारी दी है। तेजस्वी यादव ने शपथपत्र में अपनी पिछले 5 साल की कमाई और अपने पेशे के बारे में भी जानकारी दी है।

तेजस्वी यादव ने अपने शपथपत्र में बताया बताया कि वे 9वीं पास हैं और उन्होंने 9वीं की परीक्षा दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS RK Puram) से पास की है। तेजस्वी ने शपथपत्र में कहा है कि वे पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता और क्रिकेटर हैं।

तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से जो अपना नामांकन दाखिल किया है उसके मुताबिक पिछले 5 वर्षों से उनकी सालाना आय मे लगातार कमी आई है। शपथपत्र के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान उनकी सालाना कमाई 39,80,490 रुपए थी जो 2016-17 में घटकर 34,70,220 रुपए, फिर 2017-18 में घटकर 10,93,040 रुपए और 2018-19 में घटकर सिर्फ 1,41,750 रुपए रह गई थी। हालांकि 2019-20 के दौरान कमाई में हल्की बढ़ोतरी हुई और सालाना कमाई 2,89,860 रुपए दर्ज की गई।

तेजस्वी यादव ने जो शपथपत्र दाखिल किया है उसमें उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी भी दी है, शपथपत्र के मुताबिक उनकी चल संपत्ति 4.73 करोड़ रुपए है। उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है और लगभग 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी है, इसके अलावा उनके पास 21.77 लाख रुपए की ऐसी संपत्ति है जिसमें कंप्यूटर, जेनरेटर, ऑफिस उपकरण और इलेक्ट्रिकल सामान शामिल है।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement