Friday, November 22, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. RJD विधायक ने सुशांत सिंह राजपूत पर दिया विवादित बयान, बीजेपी बोली- ये घटिया बयान ही देते हैं

RJD विधायक ने सुशांत सिंह राजपूत पर दिया विवादित बयान, बीजेपी बोली- ये घटिया बयान ही देते हैं

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अरुण यादव ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बेहद ही विवादित बयान दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 17, 2020 19:58 IST
Arun Yadav, Arun Yadav RJD, Arun Yadav RJD Sushant, Arun Yadav RJD Sushant Singh Rajput- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE RJD विधायक अरुण यादव ने कहा है कि सुशांत 'राजपूत' नहीं हो सकते क्योंकि महाराणा प्रताप के वंश से जुड़े लोग आत्महत्या नहीं कर सकते।

पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अरुण यादव ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बेहद ही विवादित बयान दिया है। यादव ने कहा है कि सुशांत 'राजपूत' नहीं हो सकते, क्योंकि महाराणा प्रताप के वंश से जुड़े लोग आत्महत्या नहीं कर सकते। सहरसा नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD के विधायक ने बुधवार को अभिनेता के बारे में कहा, 'हम तो कहते हैं कि वह (सुशांत) 'राजपूत' नहीं था। राजपूत, महाराणा प्रताप के संतान गले में डोरी बांधकर नहीं मर सकता।'

‘वह मुकाबला करता, राजपूत कहीं आत्महत्या करता है?’

अरुण यादव ने आगे कहा, 'महाराणा प्रताप राजपूतों के पुरखा हैं। वह हम यादवों के भी पुरखा हैं। हमें दुख है, सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए थी। वह अगर राजपूत था, तो मुकाबला करता। राजपूत कहीं आत्महत्या करता है?' यादव की इस टिप्पणी की सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी ने निंदा करते हुए RJD विधायक को राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगने को कहा है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के बयान से ज्यादा विचित्र और शर्मनाक बयान नहीं हो सकता है। विधायक को राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगनी चाहिए।'

‘RJD के नेता आदतन घटिया बयानबाजी के लिए ही बने हैं’
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘आरजेडी विधायक अरुण यादव की सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में टिप्पणी बिल्कुल अनर्गल और जातिवादी मानसिकता से ग्रसित है। इससे पहले भी तेजप्रताप ने रघुवंश बाबू को समुंदर में एक लोटा पानी बताकर बाहर फेंकने की बात की। इन सबसे प्रतीत होता है कि राजद के नेतागण आदतन इस तरह की घटिया बयानबाजी के लिए ही बने है। ये लोग बिल्कुल ही है आदतन गलती करने वाले लोग हैं।' उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को चाहिए कि वे राजद विधायक की ओर से बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ अनर्गल जातिवादी टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी मांगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement