Sunday, December 22, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. Samastipur Election Result: समस्तीपुर में आरजेडी के अख्तरूल इस्लाम शाहीन जीते, जेडीयू की अश्मेध देवी हारीं

Samastipur Election Result: समस्तीपुर में आरजेडी के अख्तरूल इस्लाम शाहीन जीते, जेडीयू की अश्मेध देवी हारीं

Samastipur vidhan sabha chunav result: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की समस्तीपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के वर्तमान विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने 4714 वोटों के अंतर से जेडीयू की अश्वमेध देवी को हराया है। 

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 11, 2020 17:05 IST
Samastipur Seat Election Result
Samastipur Seat Election Result

Samastipur vidhan sabha chunav result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत मिला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार की समस्तीपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के वर्तमान विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने 4714 वोटों के अंतर से जेडीयू की अश्वमेध देवी को हराया है। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की समस्तीपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के वर्तमान विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन को कुल 68507 वोट मिले हैं, जिसमें 68299 वोट ईवीएम से और 208 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू की अश्वमेध देवी को कुल 63793 वोट मिले हैं, जिसमें 63711 वोट ईवीएम से और 82 वोट पोस्टल बैलट से मिले हैं।

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर वोट शेयर की बात करें तो आरजेडी के अनिल कुमार साहनी को 40.23 प्रतिशत वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 39.86 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं कुल 12074 वोट (7.26 प्रतिशत) के साथ लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र प्रधान तीसरे नंबर पर रहे। 

बिहार की समस्तीपुर विधानसभा सीट पर कुल 166240 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 165927 वोट ईवीएम से और 313 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले गए हैं। वहीं समस्तीपुर विधानसभा सीट पर पर नोटा की बात करें तो कुल 1837 यानि 1.11 प्रतिशत लोगों ने नोटा का विकल्प चुना है। 

2015 के चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP)के प्रत्याशी रेणु कुमारी दूसरे स्थान पर रहे थे। स चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPIML) उम्मीदवार चौथे तथा निर्दलीय प्रत्याशी पांचवें पायदान पर रहा था। 

इसबार चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देशों को लागू किया था जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement