पटना. बिहार चुनाव में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सभी दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। सभी पार्टियों के प्रमुख नेता चुनाव में जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन इस बीच बिहार में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा सकता है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में राजद के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी बिहार से डिप्टी सीएम से ये कहते दिखाई दे रहे हैं, "आप लोगों की अगले 5 साल की गारंटी है। हम लोग का गारंटी है?"
ये वीडियो तीन अगस्त का बताया जा रहा है, जो चुनाव के बीच सामने आया है। चुनाव से ठीक करीब ढाई महीने पहले कोरोना की वजह से विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा में न होकर ज्ञान भवन में शिफ्ट की गयी थी। व्यवस्था कैसी होगी इसका जायजा डिप्टी सीएम सुशील मोदी RJD के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी के साथ ले रहे थे, नेताओं के बीच बातचीत चल रही थी।
इसी क्रम में अब्दुल बारी सिद्दीक़ी के मुंह से वो शब्द निकले। जो आज की तारीख़ में चुनावी शोर के बीच की सबसे बड़ी सनसनी है। सिद्दीक़ी ने सुशील मोदी से कहा कि आप लोगों के सत्ता में अगले पांच साल तक रहने की गारंटी है। हमारी थोड़े है, ये बात कोई छोटा-मोटा नेता नहीं लालू की पार्टी के सबसे वफ़ादार सिपाहियों में से एक अब्दुल बारी सिद्दीक़ी कह रहे थे। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इस वायरल वीडियो की तस्दीक की है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो सही है और सिद्दीकी जी ने चुनाव में एनडीए की जीत की गारंटी दी थी।
देखिए वीडियो