पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना जारी है। वोटों की गिनती आगे बढ़ने के साथ ही कई विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बिहार की पूर्णिया विधानसभा सीट पर भी रुझान आ रहे हैं, जहां तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को मतदान हुआ था। पूर्णिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सिटिंग विधायक विजय कुमार खेमका दावेदारी पेश कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से इंदू सिन्हा मैदान में हैं।
बिहार की पूर्णिया विधानसभा सीट के ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार खेमका आगे चल रहे हैं। खेमका को अभी तक 19928 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा के खाते में 9728 वोट दर्ज हो पाए हैं।
2015 के विधानसभा चुनावों में पूर्णिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार खेमका विजयी हुए थे। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा को 32 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। उन चुनावों में विजय कुमार खेमका को 92020 वोट मिले थे, जबकि इंदू सिन्हा के नाम पर कुल 59205 वोट दर्ज हुए थे। 2015 के विधानसभा चुनावों में पूर्णिया विधानसभा सीट पर कुल 26 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई थी, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़कर बाकी सबकी जमानत जब्त हो गई थी। उन चुनावों में नोटा के नाम पर 1109 वोट पड़े थे और वह 14वें नंबर पर रहा था।