Sunday, December 15, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर 53.54 प्रतिशत मतदान, पिछली बार रहा था इतना

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर 53.54 प्रतिशत मतदान, पिछली बार रहा था इतना

कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 28, 2020 22:17 IST
Polling in phase 1 concludes, 53.54% voter turnout recorded till 6pm- India TV Hindi
Image Source : AP Polling in phase 1 concludes, 53.54% voter turnout recorded till 6pm

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम छह बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बुधवार की देर शाम पत्रकारों को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के अन्तर्गत 71 विधानसभा क्षेत्रों में अनुमानित 53.54 प्रतिशत निर्वाचकों ने वोट डाला। उन्होंने बताया कि 2015 में विगत विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 54.75 रहा था। बिहार के 16 जिलों-भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के जिन 71 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान संपन्न हुआ उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बॉँका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिऑव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरॉव, राजपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकाट, अरवल, कूर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नवीनगर, कृटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचटटी, बोध गया,गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोबिन्दपुर, वारसलीगंज, सिकन्दरा, जमुई, झाझा एवं चकाई शामिल थे।

Related Stories

इस अवसर पर मौजूद अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गया टाउन के भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार (निवर्तमान कृषि मंत्री) के एक मतदान केंद्र पर पार्टी के निशान की तस्वीर वाला मास्क लगाए और गमझा ओढे एक मतदान केंद्र पर जाने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ गया जिले के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इससे पूर्व प्रेम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया बल्कि अनजाने में उनसे यह गलती हो गई। उन्होंने कहा, ''मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और मुझे किसी ने इस तरफ ध्यान भी नहीं दिलाया। अधिक व्यस्तता के कारण भाजपा के चुनाव चिन्ह की तस्वीर वाला मास्क पहनकर के मैं वोट देने चला गया था।'' 

जितेंद्र ने आज के मतदान को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा कि अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 159 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि 71 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान के लिए कूल 31371 मतदान केन्द्र 16730 भवनों में थे, जिनमें से 2856 भवन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थे। बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या 2,14,06,096 थी जिसमें पुरूषों की संख्या 1,12,76,396, महिलाओं की संख्या 1,01,29101 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 599 थी| प्रथम चरण में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 78,691 थी जिसमें पुरूषों की संख्या 75,358 तथा महिलाओं की संख्या 3333 थी।

श्रीनिवास ने बताया कि प्रथम चरण के निर्वाचन में रिसर्व सहित कुल 38,026 कंट्रोल यूनिट, 51,201 बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट का उपयोग हुआ है, जिसमें 111 कंट्रोल यूनिट, 90 बैलेट यूनिट तथा 215 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गये हैं। मॉक पोल के उपरांत 77 कंट्रोल यूनिट, 92 बैलेट यूनिट तथा 403 वीवीपैट बदले गये। उन्होंने प्रथम चरण का चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए 35 सामान्य प्रेक्षकों की, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण के लिए 21 प्रेक्षकों, 11 पुलिस प्रेक्षकों एवं 2123 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती किए जाने के साथ 1708 वीडियो कैमरों का उपयोग किया गया। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया था। 

कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ और अन्य सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया गया। आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील थे। इन विधानसभा क्षेत्रों में से चैनपुर, नबीनगर, कुटुम्बा एवं रफीगंज में तीन बजे, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई में मतदान चार बजे, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी एवं मखदूमपुर में शाम पांच बजे ही मतदान समाप्त हो गया था जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों शाम छह बजे तक मतदान संपन्न हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement