Monday, December 23, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. बिहार विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने लोगों से लोकतंत्र के पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की

बिहार विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने लोगों से लोकतंत्र के पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 07, 2020 7:47 IST
बिहार विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने लोकतंत्र के पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की
Image Source : PTI बिहार विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने लोकतंत्र के पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर बिहार की जनता से अपील की है कि  वे लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीसरे और अंतिम चरण में जिन 78 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है वे 15 जिलों में स्थित हैं।  मतदान में करीब 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में विधानसभा के स्पीकर और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों समेत 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement