Monday, December 23, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. बिहार विधान सभा चुनाव 2020
  4. NDA ने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का काम किया: PM मोदी

NDA ने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का काम किया: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 11, 2020 21:18 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इससे पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ने बताया था कि पीएम मोदी आज छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे। मोतिहारी के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में भी एक रैली को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही वह प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का समापन करेंगे।

LIVE टीवी

PM Modi in Bihar

Auto Refresh
Refresh
  • 3:38 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं। सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है। जंगलराज वालों को चिंता है कि अपने बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं: बिहार के पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 3:38 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    जंगलराज की हालत ये थी कि जो उद्योग, चीनी मिलें, दशकों से चंपारण और बिहार का हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं। अब तो इस चुनाव में जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक भी बढ़ चढ़कर बारात में जुड़ गए हैं: PM मोदी

  • 3:37 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिले ये जरूरी है। ये कौन दिलाएगा? वो जिन्होंने बिहार को अंधेरे और अपराध की पहचान दी, जिनके लिए रोजगार देना करोड़ों की कमाई का माध्यम है या फिर नीतीश जी के नेतृत्व में NDA जिसने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का काम किया: PM मोदी

  • 12:28 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूरी तरह समर्पित NDA का गठबंधन है, वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ के लिए पारिवारिक गठबंधन है... जंगलराज के युवराज को तो आप बराबर देख रहे हो। कांग्रेस पार्टी का दायरा भी सिमट कर अपने परिवार तक ही रह गया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:25 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    वो जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वो NDA को ताकत दे रही हैं। घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतज़ार से मुक्ति दी, वो NDA की सरकार बना रही हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:20 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कोरोना की बंदिशों के बीच भी इतनी भारी संख्या में आना, ये आपका जोश और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि नतीजे क्या होने वाले हैं। यहां हर कोने में विजय का विश्वास है, उमंग है, उत्साह है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:19 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    PM मोदी बिहार के समस्तीपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं।

  • 10:48 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है: छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी

  • 10:47 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं। अगर नीयत होती, इच्छाशक्ति होती, तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे: छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 10:47 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 10:47 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया। पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है: बिहार, छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 10:05 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    छपरा और समस्तीपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में और फिर बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करने के साथ ही प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का समापन करेंगे।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    छपरा के बाद पीएम मोदी समस्तीपुर जाएंगे और वहां के हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

  • 10:04 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री अपने रैली संबोधन की शुरूआत प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पीएम मोदी आज छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement