पटना: 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग के खात्मे के बाद से बिहार विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। इन चुनावों के लिए दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग क्रमश: 3 नवंबर और 7 नवंबर को होने जा रही है, जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होने वाली है। बिहार की परिहार विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिर सिटिंग विधायक गायत्री देवी को मैदान में उतारा है, जबकि आरजेडी ने रितु कुमार पर दांव खेला है।
माना जा रहा है कि 2015 की तरह एक बार फिर परिहार विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनावों से इस बार के चुनाव काफी अलग हैं क्योंकि जेडीयू एक बार फिर महागठबंधन का पाला छोड़कर बीजेपी के साथ खड़ी हो गई है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में महागठबंधन भी पूरा जोर लगा रहा है और पिछली हार का बदला चुकाने के लिए बेताब है। ऐसे में माना जा रहा है कि परिहार सीट पर गायत्री देवी और रितु कुमार में कड़ी टक्कर हो सकती है।
2015 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की गायत्री देवी ने राष्ट्रीय जनता दल के राम चंद्र पुर्वे को 4017 मतों के अंतर से हराया था। गायत्री देवी को कुल 66388 वोट मिल थे जबकि राम चंद्र पुर्वे भी 62371 वोट बटोरने में कामयाब रहे थे। तीसरे नंबर पर जेएपीएल की सरिता यादव थीं जिन्हें 8005 वोट मिले थे। 6794 वोटों के साथ बीएसपी की नीलम यादव चौथे और 3618 वोटों के साथ नोटा पांचवे नंबर पर रहा था।